HimachalPradesh

एचपीयू के क्षेत्रीय केंद्र में आयोजित संगोष्ठी में शोधार्थियों ने प्रस्तुत किए शोध पत्र

धर्मशाला, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला में राजनीतिक विभाग के सौजन्य से वीरवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय भारत में परिसीमन और इसके भारतीय राजनीति पर प्रभाव पर आधारित रहा। संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय केंद्र के निदेशक प्रोफेसर कुलदीप अत्री ने शिरकत की, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में प्रोफेसर डीपी वर्मा, प्राचार्य स्कूल ऑफ लीगल स्टडीज उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित संगोष्ठी के अवसर पर उपस्थित शोधार्थियों सराहना की और कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। मुख्य वक्ता ने परिसीमन कार्य के वैधानिक और संवैधानिक प्रावधानों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि भारत में होने वाले परिसीमन विषय पर चर्चा होनी चाहिए। संगोष्ठी के संयोजक डॉक्टर हेतराम ठाकुर ने बताया कि एक दिवसीय संगोष्ठी में एमए द्वितीय एवं चतुर्थ सत्र के 40 शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए जो परिसीमन के प्रभावों पर आधारित थे। इस अवसर पर इतिहास विभाग के समन्वयक का डॉ राजकुमार, हिंदी विभाग के समन्वयक डॉ संजीव कुमार, राजेंद्र शर्मा, डॉ प्रेमलता और डॉ प्रदीप संधू भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top