Uttrakhand

शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भारत में औषधीय खोज की प्रगति को जाना

व्याख्यान में शामिल विद्यार्थी एवं शोधार्थी डॉ. दीक्षित के साथ।

नैनीताल, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर नैनीताल के रसायन विज्ञान विभाग में विशेष व्याख्यान आयोजित हुआ। इस दौरान शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भारत में औषधीय खोज की प्रगति को जाना।

सीडीआरआई लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिनेश कुमार दीक्षित ने “भारत में नई औषधि खोज का गतिशील परिदृश्य” विषय पर व्याख्यान देते हुए औषधियों के विकास की जटिल प्रक्रिया, देश में हो रहे नवीन अनुसंधानों व चिकित्सा विज्ञान में संभावनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को नवाचार की दिशा में सोचने और वैज्ञानिक प्रगति में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में संस्थान की निदेशक मधु दीक्षित, विभागाध्यक्ष चित्रा पांडे, महेश आर्या, गिरीश खर्कवाल, अकांक्षा रानी, डॉ. दीपशिखा जोशी तथा एमएससी व बीएससी के विद्यार्थी और शोधार्थी उपस्थित रहे। व्याख्यान के बाद दिनेश दीक्षित और मधु दीक्षित ने वनस्पति विज्ञान विभाग के हाइड्रोपोनिक्स प्रक्षेत्र का भ्रमण कर पालक, कासनी और ब्रोकली की जैविक खेती और जंतु विज्ञान विभाग के बायोफ्लॉक व म्यूजियम का अवलोकन किया। इस दौरान संकायाध्यक्ष प्रो. चित्रा पांडे, विभागाध्यक्ष डॉ. ललित तिवारी, डॉ. दीपशिखा जोशी, डॉ ललित मोहन, हरीश बिष्ट, नीलू, इंदर सिंह, गिरीश, ललित, हेम, नवीन और हिमानी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top