
नैनीताल, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर नैनीताल के अर्थशास्त्र विभाग की शोध छात्रा सोनम कुटियाल ने नेट-जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण कर विभाग का मान बढ़ाया है। वह वर्तमान में प्रोफेसर रजनीश पांडे के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। उनकी इस सफलता पर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष एवं कला संकायाध्यक्ष प्रो. पदम सिंह बिष्ट, डॉ. नंदन बिष्ट, डॉ. जितेंद्र कुमार लोहनी, डॉ. सारिका वर्मा, डॉ. ऋचा, डॉ. दलीप, नवीन, डॉ. प्रीति, डॉ. अमित, डॉ. रमेश एवं अन्य शोधार्थियों आदि ने भी सोनम को इस उपलब्धि पर बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
