CRIME

आईआईटी में शोध छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मिला सुसाइड नोट

आईआईटी कानपुर की फाइल फोटो

कानपुर, 10 फरवरी (Udaipur Kiran) । आईआईटी कानपुर में पीएचडी स्कॉलर ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलते ही आईआईटी प्रशासन और पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। जांच के दौरान सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें उसने किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी है। परिजन नोएडा से कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

मूलरूप से नोएडा सेक्टर-71 का रहने वाला अंकित यादव (24) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी कानपुर) में केमिस्ट्री से पीएचडी कर रहा था। यह उसका प्रथम वर्ष था। सहपाठियों ने बताया कि काफी देर तक कॉल की गई। कॉल रिसीव नहीं हुई तो सभी लोग हॉस्टल पहुंचे। कमरे का दरवाजा खटखटाने पर भी नहीं खोला गया। तब जाकर पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस कैंपस के हॉस्टल एच 103 पहुंची। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो छात्र का शव फांसी के फंदे से झूल रहा था। घटना के बाद आईआईटी प्रशासन ने असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। साथ ही कहा कि अंकित एक होनहार शोधार्थी थे, जो जुलाई 2024 में यूजीसी फेलोशिप के साथ संस्थान में शामिल हुए थे।

मामले को लेकर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दे दी गई है। जो नोएडा से कानपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। जिसमें छात्र ने इस घटना को लेकर किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top