रोहतक, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में विभिन विभाग के रिसर्च स्कॉलर्स के साथ यूआरएस (यूनिवर्सिटी रिसर्च स्कालरशिप) का शेड्यूल जारी कराने को लेकर मंगलवार को कुलसचिव गुलशन लाल तनेजा को ज्ञापन सौंपा। रिसर्च स्कॉलर्स ने उनसे अनुरोध किया जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के सभी विभागों में छात्रों की मांग अनुसार शेड्यूल जारी किया जाए। कुलसचिव ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द सभी विभागों में आदेश जारी किया जाएगा और सभी योग्य छात्रो को यूआरएस के नियम अनुसार लाभ दिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल