RAJASTHAN

सलूम्बर जिले के शिक्षक हत्या प्रकरण में अनुसंधान जारी

राजस्थान विधानसभा

जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सलूम्बर जिले के जावर माइंस थाना क्षेत्र में शिक्षक हत्या प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता, आर्म्स एक्ट एवं एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। मृतक शंकर लाल के परिवारजनों से वार्ता के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया। 29 जुलाई को शव का अंतिम संस्कार किया जा चुका है तथा वर्तमान में कानून व्यवस्था बनी हुई है। यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को राज्य विधान सभा में दी।

संसदीय कार्य मंत्री इस संबंध में पूर्व में सदस्यों द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर राज्य सरकार की ओर से वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई को शंकरलाल मकान के बाहर खुली पड़साल में बैठा था। फतेह सिंह नंगी तलवार लेकर आया और शंकरलाल पर हमला किया। शंकरलाल की मौके पर मृत्यु हो गई व बीच-बचाव में शंकर लाल का पिता डालचन्द घायल हुआ जिसे उदयपुर इलाज के लिए ले जाया गया। डालचन्द एमबीजीएच उदयपुर में भर्ती है।

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि आरोपित फतेहसिंह ने जिस धारदार हथियार से शंकर मेघवाल की हत्या की थी, उसी हथियार से स्वयं का गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे घायल अवस्था में एमबीजीएच उदयपुर ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। फतेह सिंह के पिता की रिपोर्ट दर्ज कर फतेह सिंह के शव का पोस्टमार्टम कर 27 जुलाई को परिजनों को सुपुर्द किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top