Madhya Pradesh

उमरिया: बच्चे को मौत के घाट उतारने और एक महिला को गम्भीर घायल करने वाली बाघिन का रेस्क्यू

2 लोगों पर हमला करने वाली बाघिन का हुआ रेस्क्यू

उमरिया, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के धमोखर बफर जोन अंतर्गत आने वाले पिपरिया बीट में एक आदमखोर बाघिन को रेस्क्यू दल ने रेस्क्यू कर लिया है। बाघिन को अब बहेरहा इनक्लोजर में बने बाड़े में रखा जाएगा।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि इस टाइग्रेस का गांव के आसपास काफी लंबे समय से विचरण था गांव वालों और सरपंचों ने भी रिक्वेस्ट किया था कि यह गांव के आसपास विचरण करती है इसको शिफ्ट किया जाय, लेकिन अभी जो घटना हुई इसमें महुआ बीनने लों पर जंगल में हमला किया है, हालांकि गांव के अंदर इसने ऐसी अभी कोई घटना नहीं कि जिससे कोई हताहत हो अभी हम इसको इनक्लोजर में रख कर देखेंगे, इसका बिहेवियर गांव के आसपास रहने का था इसलिए इसको उठाने के लिए निर्णय लिया है और अभी हम इसको कहीं बाहर नहीं भेज रहे हैं, अभी हम इसके बिहेवियर का स्टडी करेंगे।

गौरतलब है कि पार्क प्रबंधन की लापरवाहियों के चलते ही बाघ और मानव द्वंद बढ़ रहा है यदि प्रबंधन सघन गश्ती करवाये तो बाघ और मानव द्वंद रोका जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / सुरेन्‍द्र त्रिपाठी

Most Popular

To Top