Haryana

जींद : मिशन मुस्कान में आठ छोटे बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया

रेस्क्यू किए गए बच्चों के साथ टीम के सदस्य।

जींद, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । मिशन मुस्कान के तहत जिला पुलिस की मानव तस्कर विरोधी इकाई द्वारा चलाए गए अभियान में जींद शहर से मंगलवार को आठ बच्चों को भिक्षा मांगते हुए रेस्क्यू किया गया है। उल्लेखनीय है की राष्ट्रीय बाल अधिकार सरंक्षण आयोग के निर्देश पर एक मार्च से 31 मार्च तक हरियाणा सहित पूरे देश में बच्चो के कल्याण के लिए मिशन मुस्कान चलाया जा रहा है।

जिला समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव तस्कर विरोधी इकाई के इंचार्ज संदीप के नेतृत्व में शहर में चलाए गए सयुंक्त अभियान के दौरान स्थानीय नए बस स्टैंड से आठ छोटे बच्चों को भीख मांगते हुए रेस्क्यू किया गया। इनमें छह लड़कियां जबकि दो लड़के शामिल हैं। इनमें पांच तो सगी बहने थी।

रेस्क्यू किए गए सभी बच्चों की उम्र 6 से 12 वर्ष पाई गई। सभी बच्चों की संबंधित पुलिस स्टेशन में डीडीआर दर्ज करवा कर जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात बच्चों और उनके अभिभावकों की काउंसलिंग की गई। इसमें अभिभावकों को अपने बच्चो को भिक्षाव्रती की बजाय स्कूल भेजने की सख्त हिदायत दी गई। इस सयुंक्त अभियान में मानव तस्कर विरोधी इकाई की तरफ एएसआई संदीप, एएसआई कुलदीप, वेद प्रकाश एवं हेड कांस्टेबल संदीप मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top