Uttar Pradesh

गणतंत्र दिवस: पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड हरियाली युक्त दिखेगा,तैयारी अन्तिम दौर में

गणतंत्र दिवस की तैयारियों को देखते पुलिस कमिश्नर: फोटो बच्चा गुप्ता

—पुलिस कमिश्नर ने तैयारियों का लिया जायजा,प्रतिभागियों को तैयारी में अनुशासन दिखने का निर्देश

वाराणसी,21 जनवरी (Udaipur Kiran) । गणतंत्र दिवस पर वाराणसी रिजर्व पुलिस लाइन में शानदार परेड की तैयारियां अन्तिम दौर में है। इस बार परेड ग्राउण्ड में हरियाली के साथ खास साज-सज्जा भी दिखेंगी। मंगलवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में भ्रमण कर गणतंत्र दिवस की तैयारियों को परखने के बाद अफसरों को दिशा—निर्देश दिया।

उन्होंने पुलिस लाइन में निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण व सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा कर, गणतंत्र दिवस की भावना के अनुरूप विशेष रूप से साज-सज्जा करने को कहा। उन्होंने परेड में शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभागियों को तैयारी में अनुशासन व एकरूपता सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने समारोह में नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने व उत्सव को अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए स्थानीय स्कूल, कॉलेजों व सामाजिक संगठनों को इससे जोड़ने के लिए निर्देशित किया। पुलिस लाइन में विशिष्ट व्यक्तियों के लिए प्रस्तावित वीआईपी लांउज के निर्माण के लिए भी सीपी ने दिशा निर्देश दिया। उन्होंने परेड ग्राउण्ड, गेस्ट हाउस, निर्माणधीन भवन, आदि के निर्माण एवं मरम्मत कार्य की प्रगति का मूल्यांकन कर सभी कार्य समय पर करने को कहा। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) डॉ एस0 चन्नप्पा, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श्रुति श्रीवास्तव, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top