HimachalPradesh

नाहन में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस समारोह: सुमित खिम्टा

नाहन, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) ।गणतंत्र दिवस के अवसर पर आगामी 26 जनवरी को नाहन चौगान में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज यहां गणतन्त्र दिवस के सफल आयोजन से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें आकर्षक परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण रहेगें।

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के साथ आरंभ होगा। इससे पहले मुख्य अतिथि द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समीप शहीद स्मारक पर स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण व आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी, जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा भाग लिया जाएगा।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि मार्च पास्ट सलामी के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संदेश दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top