RAJASTHAN

विमुक्त जाति समाज के प्रतिनिधि हुए एकजुट

विमुक्त जाति समाज के प्रतिनिधि हुए एकजुट

जयपुर, 20 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के तत्वावाधान में धुमंतू और विमुक्त जाति समाज के प्रतिनिधि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात के लिए एक जुट हुए।

इस मौके पर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के वादे के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कार्य कर रही है।ग्रामीण इलाकों में अब तक 17 हजार पट्टे वितरित किए जा चुके है और इस बजट में 25 हजार पट्टे ओर देने की घोषणा की गई है। जिसके लिए शहर में घुमंतू बहुत बस्तियों में सर्वे का कार्य भी शुरू हो चुका है। इस अवसर पर समाज की रोड़ी बावरी ने बताया कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले समाज ने कांग्रेस छोड़कर भाजना का साथ दिया था। पार्टी ने समाज के प्रतिनिधित्व देने का वादा किया था। लेकिन अभी तक पूरा नहीं हुआ है। वहीं अंतरा नाथ सपेरा ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष का ज्ञापन सौंपकर घुमंतू समाज बोर्ड के गठन की मांग की जाएगी साथ ही आगामी नगर निगम चुनावों में समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग भी की जाएगी। समाज चाहता है कि बोर्ड का अध्यक्ष उनके समाज से ही नियुक्त किया जाए। जिससे समाज का बेहतर विकास हो सके।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार,विशन,प्रेम कोली,रोड़ी देवी,अंतरानाथ सपेरा,पप्पू नाथ,कमलेश बागरिया,राम सहाय बागरिया, जगदीश बागरिया,रामलाल,नंदा,संतरा,श्रवण बागरिया,बनवारी बागरिया,कजोड़ बागरिया,गीता,मन्ना देवी,भंवरी देवी,संजय लोहार सहित अनेक लोग मौजूद रहें।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top