HimachalPradesh

स्टोन क्रशर के कारण हो रही परेशानियां के चलते एडीएम से मिले प्रतिनिधि

नाहन, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के समीप स्थित जामनी वाला गांव में स्टोन क्रशर चलने से स्थानीय निवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के लोग लगातार इस समस्या को लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है।

आज इस गांव के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल नाहन में एडीएम एल. आर. वर्मा से मिला और अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार इस मामले को लेकर प्रशासन से मिल चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। हाल ही में एसडीएम नाहन ने माइनिंग ऑफिसर के साथ क्षेत्र का दौरा किया था, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों का आरोप है कि इसके बजाय उन्हें धमकाया जा रहा है जिससे उनकी चिंता और बढ़ गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top