प्रयागराज, 27 नवम्बर (Udaipur Kiran) । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हत्या के आरोप में पिछले 24 साल से उम्रकैद की सजा भुगत रहे थाना विंध्याचल, मिर्जापुर के विजयी की समय पूर्व रिहाई मामले में राज्य सरकार से अनुपालन हलफनामा मांगा है और याचिका की अगली सुनवाई की तिथि 17 जनवरी नियत की है।
यह आदेश न्यायमूर्ति ए के सांगवान तथा न्यायमूर्ति एम ए एच इदरीसी की खंडपीठ ने याची के अधिवक्ता को सुनकर दिया है। राज्य सरकार की तरफ से बताया गया कि इससे पहले समय पूर्व रिहाई के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। जिसे सक्षम प्राधिकारी ने 25 मई 23 को निरस्त कर दिया था। अब जेल अथारिटी ने 22 नवम्बर 24 को समय पूर्व रिहाई का फिर से प्रस्ताव भेजा है। जिस पर दो माह में अंतिम निर्णय ले लिया जायेगा।
जिस पर कोर्ट ने दो माह बाद की सुनवाई की तिथि निर्धारित की है। सत्र अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अपील में हाईकोर्ट ने सजा बरकरार रखी। याची विजयी की तरफ से यह बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर समय पूर्व रिहाई की मांग की गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे