औरैया, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डाॅ. जितेंद्र कुमार के कार्यालय में बुधवार को 12 से अधिक लोगों ने घुसकर मारपीट की। उन्होंने इस मामले में पुलिस को तहरीर दी है।
उन्होंने बताया कि रोजाना की तरह बुधवार को वह अपने कार्यालय में बैठे थे। लगभग 11 बजे आकस्मिक सेवा में एक्सीडेंट के कुछ घायल आये, जिनका उपचार बाद गम्भीर स्थिति में उच्च चिकित्सा संस्थान के लिए डाॅ. पुष्पेंद्र सागर द्वारा रिफर किये गये। घायल सरला देवी के साथ जा रहे लोग वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये और मेरे कार्यालय में घुसकर मुझे जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट करने लगे। सरकारी अभिलेख फेंक दिये और मुझे गला दबाकर पकड़कर घसीटते हुए गेट की ओर खींच ले गये। मुझे काफ़ी चोटें आयी है।
मौके पर पहुंचकर पुलिस क्षेत्राधिकारी बिधूना भरत पासवान ने घटना की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि डाक्टर से मारपीट करने वाला पुर्वाकले निवासी बहादुर मौके पर पकड़ा गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपितों की धरपकड़ शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
(Udaipur Kiran) कुमार