Uttar Pradesh

अपंजीकृत अस्पताल के दो झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

किशोरी को अगवा करने के आरोप में गढ़ी निवासी हुसैन पर रिपोर्ट दर्ज

मुरादाबाद, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा के चिकित्सा अधीक्षक राजपाल सिंह सैनी की तहरीर पर थाना पुलिस ने बुधवार को अपंजीकृत अस्पताल के दो झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठाकुरद्वारा के चिकित्सा अधीक्षक राजपाल सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने टीम के साथ बीते 9 अक्टूबर की शाम 4ः10 बजे ठाकुरद्वारा सिटी हेल्थ केयर सेंटर गांव शक्तिखेड़ा लखनपुर में औचक निरीक्षण किया था। यहां रोशनपुर बहेड़ी टांडा निवासी अस्पताल संचालक नासिर हुसैन की योग्यता वीएनवाईएसबी, गुलशन पुत्री नवाब अली निवासी सन्ती खेड़ा भगतपुर की योग्यता कक्षा 12 मिली थी। उनके पास कोई भी चिकित्सा डिग्री उपलब्ध नहीं थी और न ही कोई प्रशिक्षित स्टाफ या चिकित्सक उपलब्ध था। अस्पताल में एक मरीज टेबल पड़ी हुई थी। यहां बायोमेडिकल वेस्ट के लिए डिस्पोजल की व्यवस्था नहीं थी और न ही फायर सेफ्टी की व्यवस्था पाई गई। सिटी हेल्थ केयर सेंटर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में कोई पंजीकरण नहीं है। बुधवार को मामले में सिटी हेल्थ केयर सेंटर के दो झोलाछाप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हो गई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल

Most Popular

To Top