
मुरादाबाद, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के थाना कांठ क्षेत्र में अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने के मामले में शनिवार को थाना पुलिस ने चिकित्साधीक्षक की तहरीर के आधार पर नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह ने 13 मार्च को एस के हॉस्पिटल कासमपुर कांठ का निरीक्षण किया था। जिसमें उन्होंने एक महिला मरीज के ऑपरेशन से बेटी हुई। अस्पताल के संचालक मो. फहीम एवं फारुख से अस्पताल के पंजीकरण के बारे में जानकारी की गई तो वह रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए थे। चिकित्सा अधीक्षक ने जब ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक का नाम पूंछा तो डॉ. आरिफ रसूल बताया गया था।
अस्पताल का पंजीकरण न होने और उसमें ऑपरेशन का मरीज भर्ती होने, अस्पताल संचालकों के पास कोई डिग्री डिप्लोमा ना होने, मौके पर दवाइयां, ऑक्सीजन, सिलेंडर, ड्रम, यूटिलिटी, डिलीवरी टेबल, सात बैड अस्पताल में पड़े मिले थे। बीपी मशीन, एलोपैथिक दवाइयां, कैची, बेबी वेट मशीन, मॉनिटर, डस्टबिन, बायोमेडिकल मौके पर मिले थे। महिला मरीज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में 102 एंबुलेंस से भिजवा दिया था। अस्पताल को उसी दिन सील कर दिया था तथा थाना कांठ पुलिस को अभियोग पंजीकृत करने के लिए तहरीर दी थी।
पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव सिंह की तहरीर के आधार पर अवैध रूप से चल रहे अस्पताल संचालकों के खिलाफ आज अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
