Uttar Pradesh

विवाहिता की मौत पर पति समेत ससुरालियाें के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

घटनास्थल पर लगी भीड़

बिजनाैर, 26 अक्टूबर ( हि.स.) । एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मृतक महिला के परिजनों का कहना है कि शुक्रवार देर रात सविता की उसके पति अंकित से मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसकी वजह से सविता ने फांसी लगाकर कर आत्महत्या की है।

शेरकोट के गांव बालकिशनपुर में देर रात विवाहिता सविता रानी (25) की मौत के बाद मायके वालों ने बेटी के पति, सास, ससुर ,जेठ, जेठानी पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अफजलगढ़ पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि मृतक महिला सविता दो बच्चों की मां थी। उसकी शादी 2021 में शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव बालकिशन पुर में अंकित कुमार के साथ हुई थी। मृतक महिला सविता का पति लखनऊ में मेहनत मजदूरी करता है। आरोप है कि पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था। घटना से पहले सविता की फ़ोन पर पति से कहासुनी हुई थी। इसी बात से नाराज़ हो कर सविता ने फांसी लगाकर जान दे दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हत्या की रिपोर्ट कायम कर कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top