सोनीपत, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जन प्रतिनिधियों
और ग्रामीणों द्वारा जर्जर हालत में पुरखास रोड की मरम्मत के लिए रोष प्रदर्शन के बाद मंगलवार को विभागीय कार्यकारी
अभियंता पंकज गौड ने मरम्मत कार्य आरंभ करने के लिए एसडीओ की जिम्मेदारी लगाई। जिला
पार्षद संजय बड़वासनिया के प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने मंगलवार से गड्ढे भरने का कार्य
हुआ शुरू किया है।
जिला पार्षद संजय बड़वासिया ने मौके पर जाकर देखा और यहां रोड पर
ही ग्रामीणों के साथ अपनी आवाज को उठाया। इस सड़क से एक दर्जन गांवों के ग्रामीणों
को आना जाना पड़ता है। कार्यकारी अभियंता पंकज गौड से मिलकर समस्या के समाधान की मांग
रखी इस पर उन्होंने तुरंत अधिकारियों को आदेश दकर कार्य शुरू करवा दिया है। इससे लोगों को राहत मिलेगी।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना