HEADLINES

बीमित वाहन का रिपेयर खर्चा नहीं दिया, बीमा कंपनी पर लगाया 55 हजार रुपए हर्जाना

कोर्ट

जयपुर, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला उपभोक्ता आयोग, जयपुर-द्वितीय ने बीमित बोलेरो पिकअप के एक्सीडेंट होने पर उसके रिपेयर का खर्चा नहीं देने पर रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी पर 55 हजार रुपए का हर्जाना लगाया है। वहीं कंपनी को निर्देश दिए हैं कि वह सर्वेयर की ओर से तय की गई 1,37,213 रुपए का एक माह में परिवादी को भुगतान करे। आयोग ने कहा कि बीमा अवधि के दौरान ही बीमित वाहन का ट्रेक्टर-ट्रोली की लापरवाही से अचानक एक्सीडेंट हुआ है और सर्वेयर ने भी उसकी रिपेयर का खर्चा बताया है। ऐसे में बीमा कंपनी अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती है। आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना व सदस्य हेमलता अग्रवाल ने यह आदेश मंगलचंद जाट के परिवाद पर दिए।

परिवाद में अधिवक्ता आरपी कुमावत ने बताया कि परिवादी ने विपक्षी इंश्योरेंस कंपनी से अपने पिकअप वाहन का 24533 रुपए प्रीमियम देकर 24 नवंबर 2014 से 23 नवंबर 2015 तक की अवधि के लिए बीमा करवाया था। इस दौरान 15 जुलाई 2015 को कोटा से जयपुर लौटते समय वाहन का टोंक जिले में एक ट्रेक्टर-ट्रोली की लापरवाही से एक्सीडेंट हो गया और उसमें वाहन मालिक मंगलचंद के गंभीर व चालक सुरेन्द्र के मामूली चोट आई। एक्सीडेंट के बाद उन्होंने वाहन को वर्कशॉप में 45 दिनों तक छोडा, लेकिन उसे सही नहीं किया। जिस पर सर्वेयर ने उन्हें वाहन को निजी तौर पर रिपेयर करवाने और इसका खर्चा इंश्योरेंस कंपनी की ओर से दिए जाने की बात कही। उन्होंने रिपेयर के बाद 3.53 लाख रुपए का क्लेम किया। जिसे बीमा कंपनी ने पॉलिसी की शर्तों का हवाला देकर देने से इनकार कर दिया। इसे परिवादी ने जिला उपभोक्ता आयोग में चुनौती देते हुए रिपेयर राशि को हर्जा-खर्चा सहित दिलवाए जाने का आग्रह किया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top