RAJASTHAN

मानव सेवा ट्रस्ट की पहल पर एमडीएम अस्पताल के कार्डिक वार्ड का जीर्णोद्वार

jodhpur

जोधपुर, 14 नवम्बर (Udaipur Kiran) । जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट की पहल पर एमडीएम अस्पताल में रिनोवेट किए गए कार्डियक वार्ड का गुरुवार को लोकार्पण किया गया। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम ओझा, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्याम बाहेती, सचिव शिवनारायण मूंदड़ा, प्रकाश जीरावाला, एवं भामाशाह परिवार के सदस्यों ने इस वार्ड का लोकार्पण किया। जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि शहर की मेडिकल सुविधाओं के विस्तार के लिए ट्रस्ट लगातार कार्य कर रहा है और पिछले 1 साल में एमडीएम अस्पताल के 4 वार्डों के रिनोवेशन का कार्य पूरा किया गया है।

ट्रस्ट ने इससे पूर्व ऑर्थोपेडिक ई वार्ड, ऑर्थोपेडिक एफ वार्ड , सर्जिकल वार्ड का रिनोवेशन किया था और अब कार्डियक वार्ड का रिनोवेशन कार्य पूरा किया गया है। उन्हें बताया कि ट्रस्ट ने लंबे समय से सीसीयू वार्ड, पोस्ट कैथ लैब एवं कार्डियक मेल एवं फीमेल वार्ड को गोद ले रखा है। करीब 15 साल पहले कार्डियक वार्ड को रिनोवेट करके जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट में अस्पताल को सुपुर्द किया था और अब वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए एक बार फिर इस वार्ड के रिनोवेशन का कार्य पूरा किया गया।

उन्होंने बताया कि राजलक्ष्मी स्टील ग्रुप की ओर से स्वर्गीय शांति देवी- मांगीलाल जीरावाला की स्मृति में इस वार्ड का रिनोवेशन करवाया गया है। भामाशाह परिवार के प्रकाश जीरावाला ने बताया कि कार्डिक विभाग के मेल एवं फीमेल वार्ड को करीब 20 लाख रुपए की लागत से रिनोवेट किया गया है।

वार्ड में पलंग, फर्नीचर, डॉक्टर ड्यूटी रूम के साथ ही पूरे वार्ड को मरीजों की सुविधा के लिए एयर कंडीशनर बनाया गया है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ बीएस जोधा , अस्पताल अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया एवं कार्डियक यूनिट हेड डॉ रोहित माथुर ने सभी अतिथियों एवं भामाशाह परिवार का अस्पताल प्रशासन की ओर से आभार जताया। इस अवसर पर गजेन्द्र सिंघवी, माधोसिंह भंडारी, ओम प्रकाश सोनी सहित कई लोग मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top