
सोनीपत, 26 अप्रैल (Udaipur Kiran) । यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने और जाम से निजात दिलाने
के लिए सोनीपत यातायात पुलिस ने शनिवार को शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष अतिक्रमण
हटाओ अभियान चलाया। दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों में मचा हड़कंप। पुलिस उपायुक्त यातायात एवं पूर्वी क्षेत्र प्रबीना के निर्देश
पर यातायात पुलिस सोनीपत ने शनिवार को सब्जी मंडी, मुरथल रोड, बीज मंडी और बस अड्डा
क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व यातायात
प्रभारी निरीक्षक देशराज ने किया।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और रेहड़ी-पटरी वालों में हड़कंप
मच गया और अधिकांश ने स्वयं ही तय सीमा से बाहर रखा सामान हटाना शुरू कर दिया। पुलिस
ने चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण करते पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
दुकानदारों और आमजन से भी अपील की गई कि वे दुकानों के बाहर अवैध सामान न रखें और सड़क
किनारे वाहनों को पार्क न करें।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और
राहत की सांस ली। लंबे समय से अतिक्रमण के चलते सड़कें संकरी हो गई थीं, जिससे आए दिन
जाम और दुर्घटनाएं होती थी। अधिकतर दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे सामान फैलाकर तथा
सड़क पर रेहड़ियों को लगवाकर अतिक्रमण किया जाता था, जिससे यातायात बाधित होता था।
यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया कि भविष्य में बिना अनुमति सड़क किनारे वाहन खड़े करने
वालों, अवैध रेहड़ी लगाने वालों और ऑटो चालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
