हरिद्वार, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवमूर्ति स्थित खण्डूजा भवन में गुरुवार काे महानगर कांग्रेस कमेटी व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कारिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने को लेकर व कारिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन को धार देने पर चर्चा हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि कारिडोर की डीपीआर सार्वजनिक करने व कारिडोर हटाओ-हरिद्वार बचाओ अभियान को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर आंदोलन को धार दी जाएगी। शहर महामंत्री व्यापार मंडल अमन शर्मा और निवर्तमान पार्षद राजीव भार्गव ने कहा कि सरकार को किसी भी कीमत पर हरिद्वार के पौराणिक स्वरूप को नष्ट नहीं करने दिया जाएगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी और व्यापारी नेता अरूण राघव ने सरकार की चुप्पी पर सवाल खड़े किए और कहा कि भाजपा हरिद्वार की जनता को गुमराह करने का काम कर रही है।
व्यापारी नेता गौरव खण्डूजा और शिवम चौहान ने कहा कि कारिडोर योजना से हरिद्वार शहर की पौराणिक व धार्मिक स्वरूप को नष्ट करने का काम करना चाहती है जिसे व्यापारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला