Haryana

हिसार : एचकेआरएन में  पांच साल से कम अवधि वाले कर्मचारियों को हटाना निंदनीय : बलवान कालीरावणा

हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने बैठक उठाई कर्मचारियों

की मांगें

हिसार, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ से संबंधित हरियाणा

गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन की बैठक बीएंडआर रेस्ट हाऊस में जिला

प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ.

मनमोहन सिंह व पूर्व ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का

मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

यूनियन कार्यालय में गुरुवार को हुई बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रधान

बलवान सिंह कालीरावणा व राज्य वरिष्ठ उप प्रधान ओमप्रकाश पूनिया ने कहा कि सरकार हरियाणा

कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत कर्मचारियों को एक तरफ तो 58 साल की आयु तक नौकरी

की गारंटी दे रही है वहीं दूसरी तरफ कौशल रोजगार निगम के तहत 5 साल से कम अवधि वाले

कर्मचारियों को हटाने पर लगी हुई है, जिसकी यूनियन कड़ी निंदा करती है।

जिला प्रधान बलवान सिंह कालीरावणा ने यूनियन की ओर से मांग उठाई कि कर्मचारी

की मृत्यु पर उसके परिवार को 30 लाख रुपए हर्जाना दिया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल

की जाए, सभी कर्मचारियों को मेडिकल कैशलेस सुविधा दी जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को

तृतीय श्रेणी में पदोन्नति पर एक इंक्रीमेंट का लाभ दिया जाए, केंद्र के समान वेतन

व भत्ते लागू किए जाएं, 2016 से बनाया गया एचआरए का 2 प्रतिशत वेतन में जोड़ा जाए व

विभागों में तकनीकी पदों पर कार्यरत कर्मचारियों को 2400 रुपए ग्रेड पे दिया जाए आदि

मांगों को पूरा किया जाए।

बैठक में जिला सचिव कमल किशोर, जिला कोषाध्यक्ष मनजीत सिहाग, जिला प्रेस सचिव

आत्माराम, आदमपुर ब्रांच प्रधान मांगेराम, सचिव रविंद्र सैन, कोषाध्यक्ष सुंदर, ग्रामीण

ब्रांच प्रधान रमेश शर्मा, सचिव मनोज भांभू, कोषाध्यक्ष सुनील भुक्कल, शहरी ब्रांच

प्रधान लीलूराम, सचिव मनजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पूनिया, हांसी ब्रांच प्रधान

सुरेंद्र शर्मा, सचिव सुरेंद्र दुहन, कोषाध्यक्ष सुभाष, हांसी बीएंडआर प्रधान सूरजमल,

सचिव रामप्रसाद, कोषाध्यक्ष नसीब सिंह, बरवाला बीएंडआर प्रधान सोनू शर्मा, सचिव प्रवीन

भुक्कल, कोषाध्यक्ष पूजा रानी, बरवाला ब्रांच प्रधान ओमप्रकाश पूनिया, सचिव धर्मबीर,

कोषाध्यक्ष रमन, रामकेश शर्मा, सतपाल जाखड़, हिसार बीएंडआर प्रधान तुलसीराम व सचिव

नरेशा आदि कर्मचारी नेता भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top