-जैन मुनि की पुण्य
स्मृति में श्रद्धा भक्ति पूर्वक समारोह रविवार को आयोजित किया जाएगा
-जैन मुनि की पुण्य
तिथि पर विशाल धर्म समारोह कल
सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री एस एस जैन सभा गन्नौर मंडी के तत्वाधान मेंर परम श्रद्धेय
रमेश मुनि जी महाराज ने कहा महापुरुषों के गुणों का स्मरण करने से जीव के सौभाग्य की
अभिवृद्धि होती है इस जीव आत्मा का जब अनंत अनंत पुण्य योग बनता है तब जाकर मनुष्य
को ऐसे दुर्लभ अवसर प्राप्त होते हैं |
प्रवचन भास्कर मुकेश मुनि जी महाराज ने कहा गुरु योगीराज अपने
समय के ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने जात पात का भेदभाव मिटाकर धर्म समन्वय के साथ जीवन
जीना सिखाया था ,और मानव को मानव से मिलने का प्रेमसूत्र दिया था।
मुनि मायाराम परंपरा
के उज्जवल नक्षत्र रमेश मुनि जी महाराज प्रवचन भास्कर मुकेश मुनि जी महाराज युवा तपस्वी
मुदित मुनि जी महाराज तपस्वी रतन सुमेर मुनि जी महाराज विद्याभिलाषी श्रेयांश मुनि
जी महाराज आदि के सानिध्य में योगीराज रामजी लाल जी महाराज की 58 वीं पुण्य स्मृति
दिवस पर नमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप का विशाल आयोजन एवं गुरु गुणगान समारोह का
विशाल आयोजन 15 सितंबर को श्रद्धा भक्ति पूर्वक आयोजित किया जा रहा है।
जैन सभा के प्रधान मुकेश जैन, आशीष जैन, कपिल जैन ने बताया
समारोह में मुख्यतिथि के रूप में समाजसेवी देवेंद्र कादियान क्षेत्रीय विशिष्ट व्यक्ति
डॉ विनय विश्वास, बलवान सिंह भजन पार्टी बड़ौदा आदि द्वारा कविता पाठ एवं बच्चों द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे इस अवसरआदि धर्म
सभा को संबोधित करेंगे। हरियाणा ,पंजाब दिल्ली यूपी आदि प्रांतों से जैन समाज के गणमान्य
व्यक्ति के अतिरिक्त जैन समाज के हजारों लोग इस धर्म सभा में भाग लेंगे |
—————
(Udaipur Kiran) परवाना