HimachalPradesh

पंच परमेश्वर मंदिर करगाणु में आरंभ हुआ धार्मिक अनुष्ठान

नाहन, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । गिरीगंगा नदी के पावन तट पर पंच परमेश्वर मंदिर करगाणू सनौरा में आज से एकादश दिवसीय विष्णु पुराण महायज्ञ आरंभ हो गया। इस भागवत में मुख्य यजमान की भुमिका निभा रहे अजय ठाकुर ने बताया कि इस महा पुराण का आयोजन श्री श्री 1008 शंभु भारती के पावन सानिध्य्, श्री श्री 108 जग मोहन भारती की अंनुकपा व ब्रह्म लीन मंहत श्री श्री 108 राजेश्वर भारती के शुभाशीष से आम जन मानस के सहयोग से विश्व शांति एवं प्राकृतिक आपदाओं से विश्व की रक्षा क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं आम जन मानस के कल्याण के लिए किया जा रहा है ।

11 दिवसीय इस विष्णु पुराण आचार्य विजय भारद्वाज अपनी सुमधुर वाणी से भगवान विष्णु के अनेक रुपो की कथाओं का श्रवण करवाएगे। विष्णु पुराण का शुभारंभ आज की पुराण स्वागत,जल यात्रा के साथ हुआ । जल यात्रा गिरीनदी व पैरवी नदी के संगम स्थल से आरंभ होकर पूजा मंडप पर संपन हुई । इस धार्मिक अनुष्ठान में प्रतिदिन दैनिक पूजन संकीर्तन, कथा प्रवचन, आरती, महा प्रसाद वितरण व भंड़ारे का आयोजन होगा ।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top