नर सेवा ही नारायण सेवा, अच्छे कर्म ही व्यक्ति की बनाते है अलग पहचान : राजेश जैन
जरूरतमंदों लोगों सिलाई मशीने, साईकिले व दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग किए गए वितरित
रोहतक, 3 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एलपीएस बोसार्ड एवं हरिओम सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस एवं स्व. सुशीला देवी की 5वीं स्मृति में शहर में विभिन्न स्थानों पर सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य समारोह सेक्टर स्थित पंचमुखी श्री हनुमान मंदिर बाबू मिठन लाल गिरिश गुप्ता सहारा आश्रम में हुआ। सर्वप्रथम महामंडलेश्वर बाबा कपिलपुरी महाराज, महंत कालीदास, महामंडलेश्वर स्वामी परमानंद, एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन, पूर्व मेयर मनमोहन गोयल, संस्थान के प्रधान अनिल शर्मा, सुभाष तायल व नरेशानंद ने द्वीप प्रज्जवलित कर स्व. सुशीला जैन के चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही स्व. सुशीला जैन के जीवन पर प्रकाश भी डाला। इस अवसर पर एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और अच्छे कर्म ही व्यक्ति की अलग पहचान भी बनाते है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से हमेशा जरूरमंद लोगों की मदद जरूर करनी चाहिए, क्योकि निस्वार्थ भाव से की गई दूसरों की मदद करने से हमेशा मन को बहुत सकुन मिलता है। राजेश जैन ने कहा कि माता-पिता से बडक़र दुनिया में कोई नहीं होता है, क्योकि वे निस्वार्थ भाव से अपने बच्चों की परवरिश करते है, लेकिन आधुनिकता के बदलते युग में बच्चे अपने माता पिता एवं बुजुर्गो को भूल जाते है, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि मा-बाप व बुजुर्गो की सेवा व सम्मान करने से ही जीवन में तरक्की ही तरक्की संभव है। पूर्व मेयर मनमोहन गोयल ने एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन द्वारा किए जा रहे सामाजिक व धार्मिक कार्यो की जमकर सराहना की। समारोह में जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीने, साईकिले, इलैक्ट्रिोनिक ट्राई साईकिल व दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरित किए गए। वहीं सती भाई साईदास सेवा दल द्वारा महावीर लाइब्रेरी व पीजीआईएमएस में भंडारे का भी आयोजन किया। साथ ही स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया, जिसमें वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श देकर निशुल्क दवाईयां भी वितरित की। इस अवसर पर योगेश अरोडा, संजय खुराना, राजीव जैन, सन्नी निझावन, शीतल, विजय खुराना, अश्वनी पाहवा, एनके भुटानी, डॉ. दिनेश, देवेन्द्र शर्मा, सुभाष वधवा, हरीश दुआ, डॉ. अमूल, डॉ. आशीष, डॉ. मोनिका प्रीत कौर, डॉ. अर्चना का विशेष सहयोग रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल