Madhya Pradesh

झाबुआ: कोकिंदा पहाड़ी मंदिर पर धार्मिक, सांस्कृतिक मेले का आयोजन 

झाबुआ कोकिंदा पहाड़ी मंदिर

झाबुआ, 9 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जिले के थांदला जनपद के ग्राम मोरझरी में कोकिंदा पहाड़ी पर स्थित बाबा कोकिंदा पहाड़ी मंदिर पर परम्परागत रूप से आयोजित होने वाले विशाल पांच दिवसीय धार्मिक मेले का आयोजन माघ पूर्णिमा के अवसर पर 10 से 14 फरवरी तक होगा। परंपरागत रूप से लगने वाले इस मेले में सम्मिलित होने के लिए जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। जनजातीय समुदाय में श्रद्धा के प्रतीक इस धार्मिक मेले को लेकर आयोजन समिति द्वारा पिछले कुछ समय से तैयारियां की जा रही थी, जो कि पूरी हो चुकी है।

आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए मेला आयोजक एवं मंदिर के पुजारी, बाबा, मड़िया वरसिंह डिंडोड़ ने बताया कि ग्राम मोरझरी की कोकिंदा पहाड़ी मंदिर पर माघ शुक्ल त्रयोदशी से फाल्गुन कृष्ण द्वितीया तदनुसार सोमवार 10 फरवरी से शुक्रवार 14 फरवरी तक पांच दिवसीय धार्मिक एवं सांस्कृतिक मेले का आयोजन रखा गया है। जनजातीय समुदाय के इस परंपरागत धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन में सम्मिलित होने के लिए जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पांच दिवसीय इस मेले की शुरुआत सोमवार 10 फरवरी से होगी, इस दिन मंदिर में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा विशेष पूजा एवं अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात मंगलवार 11 फरवरी को जनजातीय समुदाय द्वारा आयोजित गरबा आयोजन होगा, जबकि बुधवार 12 फरवरी के दिन ध्वजारोहण एवं गुरुवार 13 फरवरी को तेजाजी महाराज के नाटक का आयोजन रखा गया है। शुक्रवार 14 फरवरी को जनजातीय परंपरानुसार प्रसादी वितरण के बाद मेला विसर्जित हो जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top