HimachalPradesh

राम नवमी पर नाहन के श्री रघुनाथ मंदिर में धार्मिक उत्सव, महिलाओं ने किया सुंदरकांड पाठ

श्री रघुनाथ मंदिर नाहन

नाहन, 06 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राम नवमी के पावन अवसर पर शनिवार को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन स्थित प्राचीन श्री रघुनाथ मंदिर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिला। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना में जुटे रहे।

इस विशेष अवसर पर महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और भक्ति भाव से सुंदरकांड का पाठ किया।

मंदिर पुजारी पंडित प्रकाश दत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राम नवमी पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुंदरकांड पाठ की समाप्ति के पश्चात भगवान श्री राम को मंगल टीका लगाया जाएगा।

मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रही और भक्तजन भगवान श्री राम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते नजर आए।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top