Uttrakhand

गुलाब घाटी व रानीबाग में लगने वाले जाम से जल्द मिलेगी राहत

सड़क चौड़ीकरण के लिए निरीक्षण करते अधिकारी।

नैनीताल, 24 अप्रैल (Udaipur Kiran) । गत दिवस केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा द्वारा बुधवार को ली गयी बैठक के बाद आगामी ग्रीष्मकालीन पर्यटन सत्र के दौरान हल्द्वानी से कैंची धाम तक लगने वाले भारी जाम की समस्या का समाधान अब शीघ्र होता दिख रहा है। केंद्रीय मंत्री टम्टा के निर्देश पर गुलाब घाटी, रानीबाग व कलसिया क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण व पुल निर्माण की परियोजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक के निर्देशों के क्रम में एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने रानीबाग से ज्योलीकोट तक सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रानीबाग में पुल के आगे लगभग 100 मीटर लंबाई में दोनों ओर सड़क को 3 मीटर तक चौड़ा करने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा भीमताल-भवाली मार्ग के एक हिस्से में मलवा भरकर अथवा रबर स्टैंड द्वारा सड़क को समतल कर वाहनों की आवाजाही को सुचारु बनाने का निर्णय लिया गया।

इसी तरह गुलाब घाटी में गौला नदी के किनारे तकनीकी दृष्टि से सुरक्षित रीवर बैंक वॉल बनाकर सड़क को चौड़ा करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। इससे सड़क की चौड़ाई में उल्लेखनीय वृद्धि की संभावना है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि कलसिया नाले पर अधिक भार वहन करने वाले मॉडल ब्रिज के निर्माण हेतु अलग परियोजना तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र स्वीकृति के लिए मंत्रालय को भेजा जाएगा। इस अवसर पर एडीजी सुदीप चौधरी सहित केंद्रीय मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top