
उदयपुर, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । सलूंबर जिले के थड़ा गांव में बीते कई दिनों से पैंथर की दहशत झेल रहे ग्रामीणों ने आखिरकार राहत की सांस ली है। वन विभाग की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से बुधवार सुबह पैंथर को सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया गया। इसके बाद वन विभाग की टीम ने उसे वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार थडा गांव में पिछले कुछ दिनों से पैंथर की हलचल बनी हुई थी। सोमवार और मंगलवार की रात पैंथर ने गांव में मवेशियों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इससे ग्रामीणों में भय का माहौल था। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
वन विभाग ने मामले की गंभीरता को समझते हुए गांव में पिंजरा लगाया और पैंथर की गतिविधियों पर नजर रखी। बुधवार सुबह पैंथर शिकार की तलाश में पिंजरे में घुस गया और उसमें कैद हो गया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पैंथर ने ओंकार पुरी के बाड़े में दो दिन में दो मवेशियों का शिकार किया था। मंगलवार रात भी उसने एक और मवेशी को मार डाला। इसके बाद उसी स्थान पर लगाए गए पिंजरे में पैंथर को पकड़ने में सफलता मिली।
गौरतलब है कि पैंथर द्वारा कई मवेशियों का शिकार करने से ग्रामीणों में लगातार दहशत का माहौल बना हुआ था। ग्रामीणों ने वन विभाग की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए राहत की सांस ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुनीता
