Uttar Pradesh

वाराणसी में धुंध और कोहरे से राहत, खिली धूप

गंगा स्नान करते श्रद्धालु

-दो दिन बाद मौसम के तेवर में होगा बदलाव, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

वाराणसी, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । धर्म नगरी काशी में लगातार दूसरे दिन सोमवार को भी मौसम साफ रहा। खिली धूप से लोगों को धुंध और कोहरे के साथ गलन से भी राहत मिली। हाड़कपाउ ठंड और गलन के चलते बंद चल रहे विद्यालय भी खुल गए। लगभग 17—18 दिनों से बंद स्कूलों में पसरा सन्नाटा भी कक्षा आठ तक के बच्चों के शोरगुल और धमाचौकड़ी से टूट गया। पूर्वाह्न में विद्यालय पहुंचे बच्चों ने पढ़ाई के साथ दोस्तों संग जमकर मस्ती की।

धूप निकलने से शहर का अधिकतम तापमान भी उपर चढ़ गया। पूर्वाह्न 11 बजे तक अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा की रफ्तार 14 किमी प्रतिघंटा और आद्रता 69 फीसदी रही। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार तक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने पर एक बार फिर मौसम का तेवर बदलेगा। लोगों को कड़ाके की ठंड और कोहरे से जूझना पड़ सकता है। पश्चिमी विक्षोभ के असर से 25—26 जनवरी तक वाराणसी और आसपास के जिलों में बारिश का पूर्वानुमान भी जताया जा रहा है। फिलहाल दो दिनों से धूप निकलने के कारण गंगातट पर भी चहल-पहल बढ़ गई है। महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोग भी पूरे उत्साह के साथ गंगा में डुबकी लगाते देखे गए। बर्फीली हवाओं के बावजूद लोग गंगा घाटों पर स्नान के बाद धूप सेकते रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top