Uttar Pradesh

रैन बसेरे से राहत, असहायों को रात काटने को मिली छत

रैन बसेरा

बढ़ती ठंड और महाकुम्भ को लेकर नगर निगम ने शहर में बनवाए 38 अस्थायी रैन बसेरे

आठ स्थायी रैन बसेरों का हुआ कायाकल्प

प्रयागराज, 15 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । महाकुम्भ को लेकर नगर निगम व्यापक स्तर पर तैयारियों को अंजाम दे रहा है। प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं, पर्यटकों की सुविधाओं और सेवाओं का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। उनके रहने के इंतजाम समेत तमाम व्यवस्थाओं को सुगम बनाने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं और सर्दी और शीतलहर से निराश्रितों, असहायों को बचाने के लिए नगर निगम की ओर से शहर के विभिन्न हिस्सों में अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं। वहीं स्थायी रैन बसेरों का कायाकल्प पहले ही कर दिया गया था। रंगाई-पुताई कार्य के साथ पर्दे और साफ-सफाई की व्यवस्था भी पुख्ता कर दी गई थी। शहर भर में आठ स्थायी तो 38 जगहों पर अस्थायी रैन बसेरे बनाए गए हैं।

–जलाए जा रहे अलाव, किचन की भी व्यवस्था नगर निगम के अवर अभियंता राम सक्सेना ने बताया कि विभाग की ओर से हर साल सर्दियों में रैन बसेरे की व्यवस्था की जाती है। इस बार महाकुम्भ को देखते हुए अस्थायी रैन बसेरों की संख्या बढ़ा दी गई है। बिजली, पानी के साथ साफ सुथरे गद्दे, चादर, तकिया, रजाई, कम्बल की व्यवस्था तो की ही गई है। लोगों की जरूरतों को देखते हुए रैन बसेरे में किचन भी बनवाए गए हैं, ठंड से बचाव के लिए अलाव भी जलवाए जा रहे हैं।

–महिलाओं के लिए पिंक सेल्टर होम विभाग ने महिलाओं के लिए 5 पिंक शेल्टर होम बनवाए हैं, जिनमें महिलाओं संग उनके बच्चों की भी रहने की व्यवस्था की गई है। बिजली पानी और जरूरत के सामान के साथ बच्चों के लिए खिलौने भी रखे गए हैं। अवर अभियंता राम सक्सेना ने बताया कि रैन बसेरों में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही पढ़ने के लिए किताबें और रोज अखबार भी दिए जाते हैं।

–आठ स्थायी रैन बसेरे स्थायी रैन बसेरों की संख्या कुल आठ हैं। इसमें बाघम्बरी गद्दी रोड हैजा अस्पताल में 50 लोग, मुण्डेरा चुंगी में 30 लोग, नुरूल्ला रोड रेलवे स्टेशन के निकट 40 लोग, यमुना रोड बैक रोड निकट त्रिवेणी दर्शन होटल 40 लोग, लीडर रोड निकट रेलवे स्टेशन 36 लोग, हैजा अस्पताल अल्लापुर द्वितीय में 80 लोग, मीरा पट्टी वार्ड आफिस के ऊपर 20 लोग एवं नगर पंचायत झूंसी में 60 लोगों की व्यवस्था है।

–लापरवाही बर्दाश्त नहीं, संस्था को किया डिबार बता दें कि, बीते दिनों नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग ने शहर भर में संचालित स्थायी-अस्थायी आश्रय गृहों का निरीक्षण किया था। इस दौरान लीडर रोड रैन बसेरे में कार्यालय एवं गद्दे, चादरें गन्दी पाई गई, वाटर कूलर और आरओ खराब मिला। पंखे तथा टीवी भी बन्द पाए गए। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर आयुक्त ने रैन बसेरे की व्यवस्था का काम देख रही संस्था को डिबार घोषित कर दिया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को रैन बसेरे की सारी व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रैन बसेरे में दी जाने वाली सुविधाएं दुरुस्त रखें ताकि आमजन समेत महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top