जम्मू, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से बारिष न होने से गर्मी बढ़ गई थी। दिन में धूप और उमस ने लोगों को बेचैन कर रखा था। लेकिन बुधवार रात से जम्मू कश्मीर में हो रही बारिष ने मौसम सुहावना कर दिया है। तापमान में भी सुधार हुआ है और लोगों को भी गर्मी से कु
कुछ हद तक राहत मिली है। आधी रात से ही जम्मू संभाग के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। सुबह भी बारिश होने की बजह से लोगों को अपनै दिनचर्राया के कार्य करने के लिए परेषान होना पड़ा। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को तो आने जाने में परेशानियां हुई क्योंकि रात से बिना रूके बारिश हो रही है। बात करें अगर मौसम विभाग तो उन्हानें 20 जुलाई तक बारिश रहने की भविरूवानी की है। 20 जुलाई तक प्रदेष के अधिकांष स्थानों पर बारिष होगी। बारिष होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं इससे किसानों को भी धान की रारेपाई करने में मदद मिलेगी। बारिश न होने से खेतों में नहर के पानी से सिंचाई करना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में बारिश ने पानी की कर्मी दूर कर दी है। इसके अलावा जिन इलाकों में धान की रोपाई हो चुकी हैं वहां भी बारिश से फसलें अच्छी होंगी। कुल मिलाकार कहा जाए तो बारिश होने से गर्मी से राहत मिलने के साथ साथ धान की रोपाई करने में भी मदद मिलेगी।
(Udaipur Kiran)
(Udaipur Kiran) / Ashwani Gupta / बलवान सिंह