
-अब शुक्रवार को भी बनेंगे हड्डी
रोगों से जुड़े दिव्यांग प्रमाण पत्र
सोनीपत, 22 मार्च (Udaipur Kiran) । सोनीपत
के दिव्यांगजनों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। विधायक निखिल मदान के अथक प्रयासों
के चलते अब हड्डी रोगों (ऑर्थोपेडिक) से जुड़े दिव्यांग प्रमाण पत्र सप्ताह में दो
दिन बुधवार और शुक्रवार को बनाए जाएंगे।
सिविल
सर्जन सोनीपत की ओर से 22 मार्च को जारी पत्र में बताया गया कि जनहित में दिव्यांग
बैकलॉग को खत्म करने और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इसके तहत डॉ. संजय कौशिक (वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, जनरल सर्जन, एसडीसीएच गन्नौर) और
डॉ. विपिन दलाल (चिकित्सा अधिकारी, ऑर्थो सर्जन, नागरिक अस्पताल, सोनीपत) बुधवार और
शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
इसके
अलावा सोनीपत के सामान्य अस्पताल में जल्द ही एएसएसआर मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र के लिए रोहतक या खानपुर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि यह सुविधा दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है,
जिससे उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहूलियत होगी।
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
