RAJASTHAN

बारह भर्तियों के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सैकेंडरी लेवल की विज्ञप्ति जारी

कर्मचारी चयन बोर्ड

जयपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में वनपाल, छात्रावास अधीक्षक, कॉन्स्टेबल जैसी बारह भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड पात्रता परीक्षा का आयोजन करेगा। कर्मचारी चयन बोर्ड ने गुरुवार को समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) सैकेंडरी लेवल की विज्ञप्ति जारी कर दी है। पात्रता परीक्षा के लिए 12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर दाे सितंबर से आवेदन कर सकेंगे।

सीईटी सैकेंडरी लेवल का आयोजन 23 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच किया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी दाे सितंबर से एक अक्टूबर तक कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस बार सीईटी में अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40 फीसदी अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इससे कम अंक आने पर उन्हें अपात्र घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। सीईटी सैकेंडरी लेवल और सीईटी ग्रेजुएशन लेवल के लिए साल में एक बार परीक्षा होती है। समान योग्यता वाली भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों को एक ही परीक्षा देनी पड़ती है। इससे अभ्यर्थियों को अलग-अलग फॉर्म भरने और अलग-अलग तैयारी नहीं करनी पड़ती है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top