RAJASTHAN

श्रीयादे माता जयंती महोत्सव 31 को : बैनर और पोस्टर का विमोचन

jodhpur

जोधपुर, 16 जनवरी (Udaipur Kiran) । आगामी माघसुदी बीज पर 31 जनवरी को श्री श्री यादे मां की जयंती का उत्सव मनाया जाएगा जिसके पोस्टर व बैनर का विमोचन श्रीयादे समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुडिय़ा, भंवर पोटर, दशरथ कावडिय़ा और भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित सिंधाटिया सहित गणमान्य नागरिकों ने गणेश मंदिर गणेश नगर सांगरिया फांटा पर किया।

श्रीयादे माता जयंती अध्यक्ष धर्मेंद्र गुडिय़ा ने कहा कि समाज की एकता अखंडता के लिए सभी को मिलजुल कर सामाजिक उत्थान के लिए काम करना होगा और अपनी आराध्य देवी श्रीयादे जयंती के दिन (प्रजापति) कुम्हार समाज अपना प्रतिष्ठान बंद रख अधिक से अधिक संख्या में जयंती महोत्सव में भाग ले। भगवान प्रजापत और अर्जुन सियोटा ने बताया कि इस अवसर पर सांगरिया के अध्यक्ष राजाराम गेदर, उपाधक्ष ओमप्रकाश लिंम्बा, सचिव शैतानराम और समाज के नेमीचंद टाक, जगदीश भोबरीया, मगाराम बागोरिया और कार्यक्रम के संयोजक रामकिशन टाक, रामशिवर साड़ीवाल, जयकिशन राजोरा, हुकमाराम तनावाडा के सरपंच विनोद सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top