Haryana

फरीदाबाद में आपस में भिड़े रिश्तेदार, किया हमला

घर पर हुए पथराव का दृश्य

पुलिस की गाड़ी तोड़ी, जमीनी विवाद बताया कारण

फरीदाबाद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद में यूपीएससी की तैयारी करने वाली युवती के घर पर उसके ही कुनबे के सगे चाचा के परिवार ने हमला कर दिया और ईंट व पत्थर बरसा कर सामान क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं युवती की मां के सिर पर वार कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब हमलावरों को समझाने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी पर भी हमला कर शीशे आदि तोड़ दिए। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

गांव मच्छर निवासी शिवानी धनकड़ बीएचयू(बनारस) की छात्रा है और यूपीएससी की तैयारी कर रही है। पुलिस को दी शिकायत में शिवानी ने कहा है कि मंगलवार की शाम वह अपने सहेली घर पर दयालपुर आई हुई थी। मेरे पिता व माता काम से बाहर गए हुए थे। भाई रितिक अकेला था। आरोप है कि सगे चाचा सतवेन्द्र उर्फ पिल्लर दो लोगों के शराब पीकर गाली-गलौच करने लगे और उसके साथ मारपीट करने लगे। चाचा और उनके साथियों ने मिल कर हमारे घर पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया। तभी मम्मी-पापा और मैं भी घर पर आ गई। इन तीनों ने हम सभी पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया।

किसी तरह घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। ईंट पत्थर बरसाने के कारण पानी की टंकी और दीवार टूट गई। मोटरसाइकिल को भी बुरी तरह से तोड़ दिया फिर चाचा ने मम्मी के सिर में डंडा मार दिया, जिससे वह घायल हो गई। शिवानी ने बताया कि घटना की जानकारी डायल 112 पर पुलिस को दी। मौके पर डायल 112 की गाड़ी आई, तो आरोपी चाचा सतवेन्द्र ने डायल 112 पुलिस की गाड़ी पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया और उसके शीशे आदि तोड़ दिए। गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। इसके बाद थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हमलावर फरार हो गए। आईएमटी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि हमले का मुख्य आरोपी सतवेंद्र को बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हमले का कारण जमीनी विवाद माना जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top