रोहतक, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में वीर बाल दिवस तथा शहीद उधम सिंह जयंती पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रजिस्ट्रार गुलशन लाल तनेजा ने बाल शहीदों-जोरावर सिंह, फतेह सिंह तथा शहीद उधम सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारतीयता की रक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प दिवस है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह््वान पर सन 2022 से वीर बाल दिवस मनाया जा रहा है। रजिस्ट्रार प्रोफेसर तनेजा ने सिख गुरूओं के इतिहास बारे प्रकाश डालते हुए कहा कि सिख धर्म मानवीयता का पाठ हमें सिखाता है। उन्होंने कहा कि वीर बाल शहीदों की शहादत प्रेरणादायी है। इस संगोष्ठी के मुख्य वक्ता विश्वविद्यालय के निदेशक जनसंपर्क सुनीत मुखर्जी ने बाल शहीद जोरावर सिंह तथा फतेह सिंह की शहादत को साहस, शौर्य तथा मानवीय धर्म के प्रति अटूट आस्था का बेमिसाल उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि गुरू तेग बहादुर के बलिदान से लेकर वीर बाल शहीदों की शहादत तथा शहीद उधम सिंह की शहादत युवा वर्ग के लिए प्रेरणाप्रद है जो हमें सिखाता है कि समाज तथा राष्ट्र के सरोकार सर्वोपरि हैं। इस अवसर पर प्रो. जितेंद्र सिंह सिक्का, प्रो. रणदीप राणा, डॉ. प्रताप सिंह राठी, प्रो. अंजू धीमान, सत्यवान बडौदा, प्रो. विनीता हुड्डा, प्रो. हरीश कुमार, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. दलीप सिंह, प्रो. राहुल, डॉ. कपिल मल्होत्रा ने भी अपने विचार सांझा किए।
(Udaipur Kiran) / अनिल