सरकार ने मांगे नहीं मानी तो 25 दिसंबर से काम छोड़ हड़ताल करने पर होगे मजबूर, सफाई कर्मचारी बढ़ाने की मांग
रोहतक, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका कर्मचारी संघ ने सरकार पर मांगों की अनदेखी के विरोध में शनिवार काे हड़ताल की चेतावनी दी है। साथ ही कर्मचारियों ने चेताया कि पहले सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया जाएगा, अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो 25 दिसंबर से नगर निगम के कर्मचारी काम छोड़ हड़ताल करने पर मजबूर होगे। शनिवार को नगर पालिका कर्मचारी संघ की बैठक रोहतक ईकाई अध्यक्ष संजय बिडलान की अध्यक्षता में हुई।
उन्होंने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को कर्मचारियों की मांगों संबंधी ज्ञापन सौपा जा चुका है, लेकिन अभी तक सरकार ने कोई मांग पूरी नहीं की, जिसके चलते कर्मचारियों में भारी रोष है। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 दिसंबर को सरकार को 24 घंटे का एल्टीमेटम दिया जाएगा, अगर सरकार ने बातचीत कर मांगों का समाधान नहीं किया तो 25 दिसंबर से कर्मचारी काम छोड़ हड़ताल पर चले जाएंगे। साथ ही उन्होंने नगर निगम कर्मचारियों को प्रताडित करने का भी आरोप लगाया और कहा कि नगर निगम से बाहरी राजनीतिक व्यक्तियों द्वारा भी हस्तक्षेप कर अधिकारियों पर दबाव बनाकर कर्मचारियों को बिना किसी कारण के प्रताडित किया जा रहा है, जोकि सरासर गलत है। उन्होंने सरकार से सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने, ठेका समाप्त होने के बाद हटाए गए कर्मचारियों को बहाल करने, अलग अलग स्थानों की जगह एक साथ ही कर्मचारियों की हाजरी का प्रबंध करने, सफाई कर्मचारियों को उपकरण उपलब्ध कराने, सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत एचकेआरएन के कर्मचारियों को 58 वर्ष तक की नौकरी की गारंटी तुरंत लागू करने, नगर निगम के सेवानिवृत पैशनर्ज को पीपीओ बुक जारी करवाने की मांग की।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल