Haryana

राेहतक: नगर निगम कर्मचारियों ने सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में किया प्रदर्शन

फोटो कैप्शन 16आरटीके6 : शहर में अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते नगर निगम के कर्मचारी -------------

ठेका प्रथा बंद कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग, आंदोलन की दी चेतावनी

रोहतक, 16 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले सोमवार को कर्मचारियों ने सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए शहर में झाडू लेकर प्रदर्शन किया और चेताया कि सरकार ने जल्द स्वीकृत समझौते को लागू नहीं किया तो कर्मचारी बडे स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर होगे।

सोमवार को नगर निगम रोहतक ईकाई प्रधान संजय बिडलान के नेतृत्व में काफी संख्या में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सडक़ पर उतरे और सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। संजय बिडलान ने बताया कि कई बार सरकार को कर्मचारियों की मांगों बारे अवगत कराया जा चुका है, जिसमें से कुछ मांगों को लेकर सरकार के साथ सहमति भी बन चुकी है, लेकिन आज तक सरकार ने एक भी मांग को पूरा नहीं किया है, जिससे कर्मचारियों में सरकार के खिलाफ काफी रोष है। उन्होंने सरकार से ठेका प्रथा बंद कर कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग की। साथ ही चेताया कि अगर कर्मचारियों की प्रमुख मांग को सरकार ने तुंरत पूरा नहीं किया तो जल्द ही प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाकर सरकार के खिलाफ आगामी आंदोलन की घोषणा कर दी जाएगी। उन्होंने सरकार पर कर्मचारियों के साथ भेदभाव रवैया अपनाने का भी आरोप लगाया। इस अवसर पर अनिल कांगडा, श्रवण बोहत, विक्की बिडलान, रवि चढा, संजय, अंकित आदिवाल, जतिन, मोनू चावरिया, सुरेन्द्र, सतपाल बिडलान, सौरभव बांगडी, अंजना, दर्शना, अनिता, कविता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top