Haryana

राेहतक: एमडीयू ने जारी किया रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम

रोहतक, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2024 में आयोजित परीक्षाआें का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

एमएससी सीबीसीएस स्कीम-जेनेटिक्स, बायोटैक्नोलोजी, मेडिकल बायोटैक्नोलोजी, बायोकैमिस्ट्री, इनवायरमेंटल बायोटेक, इनवायरमेंटल साइंस, फूड टैक्नोलोजी, फोरेंसिक साइंस, जूलोजी, स्टैटिसटिक्स, फिजिक्स, बायोइंफोर्मेटिक्स की चौैथे सेेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएड सीबीसीएस स्कीम के चौथे सेमेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, बी. आर्क दसवें सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, बीकॉम डीडीई सेमेस्टर की दूसरे, चौथे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर तथा तीसरे सेमेस्टर की केवल रेगुलर, बी. कॉम जनरल वार्षिक के प्रथम, दूसरे व तीसरे वर्ष की केवल री-अपीयर, एमएएड स्पेशल एजुकेशन- इंटेक्चुअल डिसेबिलिटी, एमआर की चौैथे सेमेेस्टर की फ्रेश व री-अपीयर, एमएड स्पेशल एजुकेशन इंटेक्चुअल डिसेबिलिटी के तीसरे सेमेस्टर की री-अपीयर, पीजी डिप्लोमा इन कंप्यूटेशनल बायोलोजी के प्रथम सेमेस्टर फ्रेश, एमएससी, बीबीए/बीबीए बीई/बीबीए सीएएम/बीबीए सेकेंड की दूसरे व चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमएचएमसीटी के चौथे सेमेस्टर की फुल व री-अपीयर, एमटीटीएम के चौथे सेमेस्टर फुल, एमएससी गणित आनर्स पंचवर्षीय के दसवें सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / अनिल शर्मा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top