रोहतक, 26 दिसंबर (Udaipur Kiran) । नेशनल स्टूडेंटस आगेनाइजेश (एनएसओ) ने गुरुवार को एमडीयू प्रशासन पर छात्राओं की सुरक्षा व समस्याओं को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए एमडीयू परिसर में कुलपति का पुतला फूंका।
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि एमडीयू में छात्राओं के साथ लगातार छेड़छाड़ की घटनाएं हो रही है, लेकिन एमडीयू प्रशासन कतई गंभीर नहीं दिखाई नहीं दे रहा, जिसके चलते छात्राओं में भय का माहौल बना हुआ है। एनएसओ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि हाल ही में पीएचडी की एक छात्रा ने अपने गाइड के खिलाफ यौन उत्पीडऩ की शिकायत कुलपति को दी थी, लेकिन अभी तक गाइड के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई है। एमडीयू प्रशासन ने एक कमेटी बनाकर मामले का सिर्फ दबाने का प्रयास कर रहा है, जिसे छात्र किसी कीमत पर बर्दाशत नहीं करेगे। उन्होंने चेताया कि अगर तीन दिन के अंदर छात्रा को इंसाफ नहीं मिला तो कुलपति कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। साथ ही उन्होंने एमडीयू कैम्प में छात्राओं की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करने की भी मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आर्दश, अभिषेक, मुकुल, पवन, गौरव, गौतम, अंकित, अजय, संजीत प्रमुख रूप शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल