Haryana

राेहतक: गीता महोत्सव पुलिस लाइन में आज से शुरू, जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां की पूरी

फोटो कैप्शन 8आरटीके3 : फाइल फोटो उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ---------

रोहतक, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय गीता महोत्सव पुलिस लाइन में नौ दिसंबर से शुरू होगा, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। तीन दिवसीय गीता महोत्सव के प्रथम दिन पतंजलि द्वारा विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही महोत्सव में प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद विभिन्न 18 स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा गीता पर आधारित शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

मथुरा मंडली द्वारा ब्रज होली, आर्ट ऑफ लिविंग तथा इस्कॉन द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। गीता महोत्सव को लेकर पुलिस लाइन में 67 विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए है, जोकि आकर्षक का केन्द्र रहेगे। उपायुक्त धीरेन्द्र ने बताया कि जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता महोत्सव को यादगार बनाने के लिए सभी उचित प्रबंध किए गए है। उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरूआत प्रतिदिन हवन यज्ञ के साथ होगी और हरियाणा की संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही लोगों को सरकार की अनेक योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने जिला वासियों का आह्वान किया कि तीन दिवसीय गीता महोत्सव में बढ़चढ़ कर भाग ले।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top