विधायक ने सरकार के कामकाज पर भी उठाया सवाल, बोले, सरकार हनीमून पीरियड में, घोषणाएं ज्यादा और काम कर रही कम, बजट को लेकर स्पष्टीकरण दे सरकार
केन्द्रीय गृहमंत्री के अम्बेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर भी दी प्रतिक्रिया, बोले, भाजपा ने हमेशा महापुरूषों का किया अपमान
रोहतक, 23, दिसंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसी को लेकर स्थानीय कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए हर समय पूरी तरह से तैयार रहती है और नगर निगम चुनाव कांग्रेस पार्टी सिब्बल पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि नगर निगम चुनाव में शहर की सरकार इस बार कांग्रेस पार्टी की होगी और एक समान चहुमुखी विकास किया जाएगा। विधायक भारत भूषण बतरा सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने मौजूदा प्रदेश सरकार के कामकाज को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि अभी सरकार का हनीमून पीरियड चल रहा है और सरकार घोषणाएं ज्यादा कर रही है, लेकिन धरातल पर विकास कार्य नहीं हो रहे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार स्पस्टीकरण दे आखिर सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसा है भी या नहीं। कांग्रेस संठगन में विस्तार व प्रदेश में विपक्ष की भूमिका को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में विधायक बतरा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस 37 विधायकों के साथ सबसे मजबूत विपक्ष की भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि बहराल संगठन नहीं ह,ै लेकिन बावजूद इसके भी कांग्रेस पार्टी स्ट्रांग पार्टी है। कांग्रेस लगातार जनहित के मुद्दे उठा रही है। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में डॉ. भीमराव अम्बेडकर के खिलाफ की गई तलख टिप्पणी को लेकर विधायक बतरा ने कहा कि वह अशोभनीय है और भाजपा नेता हमेशा से महापुरूषों का अपमान करते रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी महापुरूषों के अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं करेगी और इसके लिए 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / अनिल