मरने वालों में एक युवक की 17 दिन पहले हुई थी शादी
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा, मामला दर्ज
रोहतक, 20 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के गांव घिलौड़ के नजदीक रविवार-सोमवार रात को पांच दोस्तों की कार पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण दो दोस्तों की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में मृत हुए एक युवक की 17 दिन पहले शादी हुई थी। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। रोहतक के गांव रिठाल फौगाट निवासी रमेश ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी। शिकायत में बताया कि उसके तीन बच्चे हैं। 19 जनवरी को उसका लडक़ा अंकित व ललित अपने दोस्त जींद के गांव बराह खुर्द निवासी अमित, रिठाल फोगाट निवासी जतिन के साथ गांव के ही लडक़े अजय की कार में गोहाना किसी काम से गए थे। कार को अजय चला रहा था।
उन्होंने बताया कि रात को करीब एक बजे मुख्य हाईवे पर गांव घिलौड़ के पुल से रोहतक की तरफ उतरे तो कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। उन्होंने आरोप लगाया कि चालक ने कार को तेज रफ्तार में व लापरवाही से चलाया। जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे उतर गई और पेड़ों से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार सभी लोगों को चोटें आई और कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
रमेश ने बताया कि एक्सीडेंट में लगी चोटों के कारण उसके लडक़े करीब 24 वर्षीय अंकित की मौत हो गई। वहीं अंकित के दोस्त जींद के गांव बराह खुर्द निवासी अमित की भी मृत्यु हो गई। घायलों को खानपुर पीजीआई में भर्ती करवाया गया। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। रमेश ने बताया कि उसके बेटे अंकित की करीब 17 दिन पहले तीन जनवरी को हुई थी। परिवार में अभी शादी की खुशियां थी, लेकिन इस हादसे के बाद मातम पसर गया। सदर थाना के जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि गांव घिलौड़ के पास एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल