Haryana

राेहतक: बीमा सखी योजना नारी शक्ति के समग्र विकास में मील का पत्थर होगी सबित होगी : डा. सुधा यादव

फोटो कैप्शन 7आरटीके4 : मंगल कमल कार्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव का स्वागत करते भाजपा पदाधिकारी ------

केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य बोली, नौ दिसंबर को पानीपत में प्रधानमंत्री मोदी करेगे योजना का शुभारम्भ, पूरे देश की महिलाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के नए अवसर

रोहतक, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव ने कहा कि बीमा सखी योजना नारी शक्ति के समग्र विकास में मील का पत्थर सबित होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने का काम करेगी। डा. सुधा यादव शनिवार को कलानौर विधानसभा व रोहतक शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से संवाद करने पहुंची।

पार्टी कार्यालय मंगल कमल में डा. सुधा यादव ने नौ दिसंबर को पानीपत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सदस्यता अभियान को लेकर भी कार्यकर्ताओं को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए। डा. सुधा यादव ने कहा कि हमारे लिए प्रसन्नता और गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीमा सखी योजना को शुरू करने के लिए हरियाणा को चुना। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना का शुभारंभ भी प्रधानमंत्री मोदी ने पानीपत की ऐतिहासिक धरा से किया था। बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना देश और प्रदेश में एक आंदोलन बना और लाखों बेटियों की जिंदगी बची। डा. सुधा यादव ने कहा कि बीमा सखी योजना से महिलाओं के जीवन में तरक्की आएगी और रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार महिला सम्मान, सुरक्षा व स्वाभिमान को लगातार प्रोत्साहन दे रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की नायब सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी महिलाएं आत्म निर्भर हो रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान का मूल मकसद पार्टी को मजबूत करना है और मजबूत संगठन की ताकत से जनसेवा करना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोडऩे का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रणबीर सिंह ढाका, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, रेणु डाबला, प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी शमशेर सिंह खरक, मनमोहन गोयल, राजकमल सहगल, नागेंद्र शर्मा, राजकुमार शर्मा, कवल सिंह सैनी, प्रतिभा सुमन, राजबाला चहल, आशा शर्मा, सुखबीर चंदोलिया, बीर सिंह हुड्डा, हरिओम भाली, उदयभान मालिक, अंकुश बिडडू अमित बंसल, राजेंद्र सुहाग, रमेश अत्री, सरिता नारायण प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top