रोहतक, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । आंगनवाडी कार्यकर्त्ता सहायिका यूनियन ने नियमित करने व सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर शुक्रवार को मानसरोवर पार्क से लेकर लघु सचिवालय तक विरोध प्रदर्शन किया और अपनी मांगों संबंधी ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।
यूनियन की राज्य महासचिव पुष्पा दलाल व जिला प्रधान रोशनी चौधरी ने कहा कि बारह माह काम करने वाली आंगनवाड़ी कर्मियों की सेवाओं को सरकार नियमित नहीं कर रही है और ना सामाजिक सुरक्षा दे रही है। साथ ही आंगनवाड़ी कर्मियों पर हर रोज काम का बोझ बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने सरकार से हाल ही में गुजरात उच्च न्यायालय के दिए फैसले के अनुसार स्थाई कर्मचारी का दर्जा समेत तमाम लाभ देने, वर्ष 2020, 2021 की हड़ताल के दौरान का वेतन देने, प्रधानमंत्री द्वारा घोषित आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 1500 और सहायिकाओं को 750 रूपये मासिक का भुगतान करने, पीएमएमवीवाई का तीन साल का भुगतान करने, 50 प्रतिशत पदों पर कार्यकर्ता से सुपरवाइजर व हैल्पर से कार्यकर्ता के तौर पर पदोन्नति करने, ऑनलाइन रिचार्ज के पांच सौ रुपए मासिक समेत टीए व डीए का भुगतान करने और न्यूनतम वेतन 28 हजार रूपये मासिक करने की मांग की। इस अवसर पर संतोष सरोहा, संतोष निगाना, राजबाला, पिंकी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अनिल