Haryana

हरियाणा में सीईटी के लिए जल्द शुरू होगा पंजीकरण

एचएसएससी ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए जारी की दस्तावेजों की सूची

चंडीगढ़, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी परीक्षाओं के लिए बहुत जल्द पोर्टल खोलने जा रहा है। आयोग ने युवाओं को अलर्ट मैसेज देते हुए शुक्रवार को दस्तावेजों की सूची सार्वजनिक कर दी गई है। युवाओं को अपने डाक्यूमेंट्स तैयार रखने को कहा गया है, ताकि ऐन मौके पर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न आए। सीईटी में भाग लेने वाले युवा पहले से ही अपने दस्तावेज तैयार रखें।

इससे पहले 2022 में ग्रुप-सी और डी के पदों के लिए सीईटी परीक्षा हुई थी, उसके बाद से अभी तक एग्जाम नहीं हो पाया। अब आयोग चेयरमैन हिम्मत सिंह ने दोनों कैटेगरी के पदों के लिए यह एग्जाम शुरू करवाने की तैयारी कर ली है।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह के अनुसार बड़ी संख्या में युवाओं द्वारा कंप्यूटर सेंटरों या अन्य जगहों पर फार्म भरवाए जाते हैं। आयोग का पुराना अनुभव है कि दूसरों से फार्म भरवाने में कई तरह की गलतियां रह जाती हैं। इसी के देखते हुए आयोग ने युवाओं से अनुरोध किया है कि वे अपना आवेदन फार्म खुद ही भरें।

आयोग ने शेयर की गई लिस्ट के हिसाब से युवाओं को 14 तरह के डाॅक्यूमेंट्स तैयार रखने होंगे। इनमें जन्म तिथि के लिए दसवीं का सर्टिफिकेट, एससी अभ्यर्थियों का सर्टिफिकेट, एससी की दोनों कैटेगरी यानी डीएससी (वंचित अनुसूचित जातियां) और ओएससी (अन्य अनुसूचित जातियां) के अलग-अलग सर्टिफिकेट होंगे। अच्छी क्वालिटी के साथ लेटेस्ट फोटो, उम्मीदवार के स्केंड सिग्नेचर, अनुभव प्रमाण-पत्र (उम्र में छूट चाहने वालों के लिए), विकलांगता प्रमाण-पत्र (दिव्यांग मामलों में), आधार कार्ड तथा परिवार पहचान-पत्र (अगर लागू हो) की जरूरत होगी। एक्स सर्विसमैन कोटे का फायदा लेने के लिए अभ्यर्थियों को इससे जुड़ा दस्तावेज आवेदन के साथ अप्लाई करना होगा।

इसी तरह से स्वतंत्रता सेनानी कोटे का फायदा लेने के लिए भी संबंधित दस्तावेज अनिवार्य होगा। पिछड़ा वर्ग की दोनों कैटेगरी- बीसीए और बीसीबी से जुड़े सर्टिफिकेट भी लगाने होंगे। वहीं हरियाणा का रिहायशी प्रमाण-पत्र भी आवेदन के साथ अटैच करना होगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top