Chhattisgarh

छाती सोसाइटी में चना बेचने पंजीयन शुरू

चना बेचने वाले किसानों के साथ प्रबंधक नरेंद्र साहू।
ग्राम छाती में रबी में चना फसल लेते हुए किसान

धमतरी, 18 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा फसल चक्र परिवर्तन पर जोर देते हुए अब दलहन – तिलहन को अधिक महत्व दिया जा रहा है। जिसके चलते चना बेचने के लिए ग्रामीण सेवा सहकारी समिति छाती में आठ किसानों के द्वारा लगभग 10 हेक्टेयर चना बेचने पंजीयन करा लिया गया है।समिति प्रबंधक नरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि छाती सोसाइटी में चना बेचने पंजीयन शुरू हो गया है। प्रति एकड़ में छह क्विंटल चना खरीद किया जाएगा। जिसे 5650 रूपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदा जाएगा। इसके लिए पंजीयन की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक है। चना की खरीदी एक मार्च से 30 मई तक की जाएगी।

ग्राम छाती, उड़ेना, झिरिया के किसान जो चना फसल लिए है। वह छाती समिति में आवश्यक दस्तावेज के साथ पंजीयन करा सकते है।छाती समिति में चना खरीदी केंद्र खोलने शासन को प्रस्ताव भेजा:धमतरी ब्लाक के लोहरसी और तरसींवा को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चना खरीदी के लिए अधिकृत कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि छाती समिति में भी चना खरीदी केंद्र खोलने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।छाती सोसाइटी में चना बेचने पंजीयन के लिए किसान पंजीयन करा रहे है। पंजीयन के लिए ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, बी वन, बैंक पासबुक अनिवार्य दस्तावेज के रूप में ले जा सकते है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top