Uttar Pradesh

लखनऊ में मोहान रोड योजना के चार सेक्टरों का खुलेगा पंजीकरण

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार

लखनऊ, 17 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर मोहान रोड योजना के सेक्टर-तीन, चार, छह एवं सात के भूखण्डों का पंजीकरण एक साथ खुलेगा। इसके लिए प्रथम चरण में इन चार सेक्टरों का रेरा में पंजीकरण कराया जाएगा।

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने मोहान रोड योजना के निरीक्षण के दौरान कहा कि मौके पर मशीन व श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाये। पेड़ एवं परिसम्पत्ति का मुआवजा वितरित करते हुए सेक्टर-तीन, चार एवं सात में भी विकास कार्य शुरू करवाया जाए।

उपाध्यक्ष ने कहा कि सेक्टर-तीन, छह एवं सात में 112.50 वर्गमीटर से लेकर 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल के कुल 1617 भूखण्ड विकसित किये जाएंगे। इसके अलावा सेक्टर-चार में लगभग छप्पन एकड़ क्षेत्रफल में ग्रुप हाउसिंग के बाइस भूखण्ड नियोजित किये जाएंगे। उक्त सेक्टरों में लोगों की सुविधा के लिए अट्ठारह बड़े-बड़े पार्क भी विकसित किये जाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top